Monday, October 5, 2009

कतरन ...

समोआ में 29 सितंबर को आई सुनामी में सैक़डों लोग मारे गए थे और हजारों बेघर गए।

मनीला में केत्सना नाम के तूफान ने कहर ढाया है। तूफान और भारी वर्षा से 72 लोगों की मौत हो गई हैं।
राष्ट्रपति ग्लोरिया मैकापागल में बाढ़ की निगरानी के लिए राष्ट्रपति भवन में एक आपात केन्द्र स्थापित करने के निर्देश दिए हैं।

2016 के ओलंपिक की मेजबानी के लिए रियो द जेनेरो को चुना गया है ।

खाडी़ देशों में पहली बार संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) अपने चालीस अरब डॉलर के परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम के तहत बिजली उत्पादन के लिए परमाणु रिएक्टर बनाने की योजना बना रहा है।2017 तक यह रिएक्टर व्यवसायिक रूप से काम करने लगेगा।

No comments: