Showing posts with label मो. इकबाल. Show all posts
Showing posts with label मो. इकबाल. Show all posts

Friday, June 12, 2009

मोहम्मद इकबाल

मोहम्मद इकबाल भारत के महान कवियों में से एक थे।
स्वामी विवेकानंद की तरह उन्होंने भी अबाध कर्म पर बल दिया ।
उन्होंने विराग ,ध्यान और एकांतवास की निंदा की ।
इकबाल एक मानवतावादी थे ,जिन्होंने मानव कर्म को प्रमुख धर्म की स्थिति में पहुँचा दिया ।
उनके विचार में स्थिति को निष्क्रिय रूप में स्वीकार करने से बड़ा कोई पाप नही है ।
उन्होंने दूसरी दुनिया में विश्वास की प्रवृति की निंदा की ।
अपनी आरंभिक कविता में उन्होंने देशभक्ति के गीत गए है , पर बाद में वे मुस्लिम अलगाववाद का समर्थन करने लगे ।