Sunday, June 21, 2009

नगर की परिभाषा

भारतीय जनगणना विभाग के अनुसार ......
* वे सभी स्थान जहाँ म्युनिसिपाल्टी ,कारपोरेशन ,कैंटोनमेंट बोर्ड या नोटिफाइड टाऊन एरिया कमिटी है ।
* न्यूनतम जनसँख्या पाँच हजार हो ।
* कम से कम ७५%जनसँख्या ऐसे धंधों में हो , जो कृषि से सम्बंधित न हो ।
* जनसँख्या का घनत्व कम से कम ४०० व्यक्ति प्रति वर्ग किमी हो ।

राज्यों के जनगणना विभागों को यह अनुमति है की वे ऐसे स्थानों को नगर या सहरी क्षेत्र की संज्ञा दे सकते है , जो उपर्युक्त शर्तें पुरी नही करते लेकिन उनमे नगरीय लक्षण पाए जाते है ।

2 comments:

Unknown said...

Nice and crystal clear definition

गगन अत्री said...

शुक्रिया