Wednesday, March 4, 2009

रोजा ......

रोजा मणिरत्नम की फ़िल्म थी जो १९९२ में आई । ऐ.आर .रहमान साहब ने पहली बार इसमे म्यूजिक दिया । मुझे अब तक उनका सबसे बढ़िया काम रोजा का संगीत ही लगता है । और भी पसंद है जैसे रंगीला ,ताल ,लगान ,गजनी ,युवा ,आदि ....... पर रोजा की बात ही कुछ और है । स्लाम्दोग के गानों से भी अच्छे मुझे रोजा के गाने लगते है । रोजा फ़िल्म के गीतकार कौन है ? आप जानते है तो जरुर बताइये ।

2 comments:

अभिषेक मिश्र said...

हिंदी 'रोजा' के गीत पी. के. मिश्रा ने लिखे थे जो अफ़सोस अब इस दुनिया में नहीं रहे. संभव हो तो एक पोस्ट इस अमर गीतकार पर भी देने का प्रयास करें.

जयंत - समर शेष said...

Hello,

Aapaki kavitaa Mehek ke blog men padhi... Bahut achchhi lagi...

Dhanyawaad,
Jayant