Tuesday, March 3, 2009

पंडीत दीनदयाल उपाध्याय

पंडीत दीनदयाल उपाध्याय भारतीय जनसंघ के प्रमुख नेता थे । उनका जन्म राजस्थान में धन्किया गाँव में हुआ था । तीन साल की उम्र में ही उनके पिता और आठ साल की उम्र में उनकी माता का देहांत हो गया ।
* मैट्रिक और इन्तर्मिदिएत दोनों एग्जाम में आपने गोल्ड मैडल जीता था ।
* कानपुर विश्वविद्यालय से आपने बी ऐ किया ।
* सिविल सेवा परीक्षा में भी उतीर्ण हुए लेकिन ज्वाइन नही किया ।
* १९३७ में रास्ट्रीय स्वंयसेवक संघ से जुड़ गए।
* १९४२ से पुरी तरह रास्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के लिए काम करना शुरू किया ।
* आपने रास्त्र्धर्म , पांचजन्य और स्वदेश जैसी पत्र -पत्रिकाएं आरम्भ की ।
* जब १९५१ में श्यामा प्रशाद मुखर्जी ने जनसंघ की स्थापना की तो दीनदयाल उपाध्याय को यु पि ब्रांच का पहला महासचिव बनाया गया ।

No comments: