Monday, March 2, 2009

भारत का पहला देशी विमान

*आई एन एस विक्रांत देश का पहला स्वदेशी विमान होगा ।इसे भारतीय नौसेना में वर्ष 2015 तक शामिल कर दिया जाएगा।

* विमान का नाम आईएनएस विक्रांत इसकी सुनहरी यादों को समेटने के मकसद से रखा गया है। आईएएनएस विक्रांत 36 वर्ष की सेवा के बाद 1997 में नौसेना से अलग हुआ था।

* इसी नाम के ब्रिटेन में बने विमान को वर्ष 1960 में आयात किया था और इसने 1971 के पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध के दौरान महत्वूपर्ण भूमिका निभाई थी।

* 40,000 टन वाहक क्षमता वाला पहला स्वदेशी विमान सीएसएल में निर्माणाधीन है।

No comments: