Tuesday, October 13, 2009

भारत .....

उसाकोठी अभ्यारण्य उडीसा में है।
रास्ट्रीय राजमार्ग-7 की लम्बाई 2369 किमी है जो वनारस से कन्या कुमारी के मध्य है ।
सतपुरा रेंज की सबसे ऊँची चोटी धुप्गढ़ है ।
करेवा कश्मीर के गास के मैदान को कहा जाता है ।
उतराखंड में उचाई पर स्थित घास के मैदान को बुग्याल कहते है।
कश्मीर की घाटी महान हिमालय और पीरपंजाल की श्रेणी के मध्य स्थित है ।
बोंदाला अभायारन्य असाम में अवस्थित है ।
नेपाल हिमालय काली नदी और तीस्ता नदी के मध्य में है ।
तेल , शिवनाथ ,हंसदेव ,इब आदि नदियाँ महानदी की सहायक नदी है ।
वारना और तवा नर्मदा की सहायक नदी है ।
बैतूल ,क्षिप्रा और पुरना ताप्ती की सहायक नदियाँ है ।

1 comment:

Mumukshh Ki Rachanain said...

सामान्य ज्ञान की अच्छी जानकारी.
हार्दिक आभार

चन्द्र मोहन गुप्त
जयपुर
www.cmgupta.blogspot.com