Tuesday, October 13, 2009

भारत ...

जोजिला दर्रा श्रीनगर और लेह को जोड़ता है ।
जेलेपला दर्रा सिक्किम में है ।
माना ला ,निति ला और लिपू लेख दर्रा उतराखंड में है ।
भाम्बर प्रदेश शिवालिक के पाद पर स्थित है जहाँ पर नदियाँ लुप्त हो जाती है ।
पुरबी घाट की सबसे ऊँची छोटी विशाखापत्तनम की चोटी है ।
सतपुरा रेंज का विस्तार पूरब में महादेव व मैकाल पहाडियों के रूप में है ।
महादेव पर ही धुप्गढ़ और पंचमढ़ी स्थित है ।
सतलज नदी भारत में शिपकी ला दर्रे से होकर प्रवेश करती है ।
दामोदर नदी भ्रंश घाटी से होकर बहती है ।
कयाल मालाबार तट पर पाए जाते है ।
कारबी आंगलांग की पहाडियां असाम में है ।

No comments: