Tuesday, June 30, 2009

अंग महाजनपद

बौद्ध ग्रन्थ अंगउतर निकाय में १६ महाजनपदों का वर्णन है । जिसमे से एक महाजनपद अंग देश है ।
उतरी बिहार के वर्तमान भागलपुर तथा मुंगेर के जिले अंग महाजनपद के अर्न्तगत थे ।
इसकी राजधानी चम्पा थी । महाभारत तथा पुराणों में चंपा का प्राचीन नाम मालिनी प्राप्त होता है ।
दिघ्निकाय के अनुसार इस नगर के निर्माण की योजना प्रसिद्द वास्तुकार महागोविंद ने प्रस्तुत की थी ।
प्राचीन काल में चंपा नगरी अपने वैभव और व्यापार -वाणिज्य के लिए प्रसिद्ध थी ।
अंग के शासक ब्रम्ह्दत ने मगध के शासक भत्तीय को हराकर मगध राज्य के कुछ हिस्सों को जित लिया था पर बाद में मगध द्वारा अंग राज्य को अपने राज्य में मिला लिया गया ।

No comments: