Thursday, June 18, 2009

कामागाटामारु

कनाडा सरकार ने भारतीयों को अपने यहाँ प्रवेश पर प्रतिबद्ध लगा दिया था ।
इसी बिच १९१४ में कामागाटामारु प्रकरण हुआ ।
सिंगापूर में ठेकेदारी का काम कर रहे एक भारतीय नागरिक गुरदित सिंह ने एक जहाज किराए पर लिया ।
इस जहाज का नाम कामागाटामारु था ।
उन्होंने दक्षिण पूर्व एशिया के कुछ भारतीय नागरिकों को लेकर इस जहाज से बैंकोवर जाने का निश्चय किया ।
इस जहाज में कुल 376 यात्री थे । याकोहामा में ग़दर क्रांतिकारियों ने इन यात्रिओं से भेट की ।
जहाज जब बैंकोवर पंहुचा तो इसे बंदरगाह से दूर ही रोक दिया गया ।
कनाडा सरकार के आदेश से इसे कनाडा की जल सीमा से बाहर कर दिया गया।
बाद में अंग्रेजी हुकूमत के आदेश से इसे सीधे कलकाता लाया गया ।
कलकाता के पास बजबज में पुलिस और यात्रियों के बिच जमकर संघष हुआ।
इस संघर्ष में १८ यात्री मारे गए और २०२ को जेल भज दिया गया ।

1 comment:

sm said...

good to know it