Thursday, June 18, 2009

ग़दर

ग़दर आन्दोलन को नविन ऊर्जा देने के लिए १ नवम्बर १९१३ से ग़दर का पहला अंक निकलना शुरू हुआ ।
पहला अंक उर्दू में था । ९ दिसम्बर से यह गुरुमुखी में भी छपने लगा ।
इसमे अंग्रेजी हुकूमत का कच्चा चिटठा छापा जाता था ।
यह एक साप्ताहिक अखबार था जो सैनफ्रांसिस्को से निकलता था ।
इसके माध्यम से यह उजागर किया जाता था की किस तरह अंग्रेज भारतीय सम्पदा को लुट रहे है ।
जनता को सबसे अधिक ग़दर में छपी कविताओं ने प्रभावित किया ।
बाद में ''ग़दर की गूंज'' नाम से सभी कविताओं का एक संकलन भी प्रकाशित किया गया ।

No comments: