Wednesday, April 15, 2009

मौर्योतर काल और मानसून हवाओं की खोज ...

ईसा की पहली शादी में हिप्पोलास नामक ग्रीक नाविक ने अरब सागर में चलने वाली मानसून हवाओं की जानकारी दी ।
पेरिप्लस ऑफ़ दी इरिथ्रियाँ सी में भारत द्वारा रोमन साम्राज्य को निर्यात होनेवाले सामानों का विवरण दिया है जिसमे प्रमुख है मोती , हाथी दांत आदि ।
कश्मीर ,कोसल ,विदर्भ और कलिंग हीरों के लिए विख्यात थे ।
मगध वृक्षों के रेशों से बने वस्त्रों के लिए प्रसिद्ध था ।
बंगाल मलमल के लिए प्रसिद्ध था ।
भडोच के बंदरगाह से कश्मीर और उज्जैनी से लायी गई अनेक वस्तुओं का पश्चिमी देशों को निर्यात होता था ।
सोपारा और कल्याण पश्चिमी तट पर प्रसिद्ध नगर थे ।
इस समय प्रतिष्ठान नगर भी प्रमुख व्यापार का केन्द्र था ।

1 comment:

अभिषेक मिश्र said...

महत्वपूर्ण संकलन उपलब्ध कराया है आपने.