Thursday, April 16, 2009

प्राचीन साहित्य

सातवाहन शासक हाल द्वारा लिखी गई गाथासप्तशती प्राकृत भाषा की सुंदर रचना है ।
ईसा पूर्व दूसरी सती के मध्य में पतंजलि ने अपना महाभाष्य लिखा । यह पादिनी के अष्टाध्यायी की टिका है ।
चरक संहिता चिकित्सा शास्त्र की मौलिक कृति है ।
चरक कुषाण शासक कनिष्क का समकालीन था ।
मौर्योतर काल में ही सुश्रुत नामक एक शल्य चिकित्सक हुआ ।
मनुस्मृति ईसा पूर्व दूसरी सदी की रचना है ।
अश्वघोष ने बुद्ध चरित लिखा , यह भी कनिष्क का समकालीन था ।
अश्वघोष ने एक काव्य सौंदरानंद लिखा जो बुद्ध के सौतेले भाई आनंद के बौद्ध धर्म में दीक्षित होने के प्रषंग पर आधारित है ।
सबसे पहले सम्पूर्ण नाटक रचने का श्रेय भाष्य को है ।
भाष्य का स्व्प्न्वास्व्दतम प्रशिद्ध नाटक है जो राजा उदयन और वास्व्दता की कथा पर आधारित है ।

No comments: