Thursday, April 16, 2009

अमेरिका में उपनिवेशवाद ....

अमेरिका का उपनिवेशीकरण स्पेन के द्वारा आरम्भ किया गया । बाद में ब्रिटेन और फ्रांस का दबदबा हो गया ।
ब्रिटेन ने उतरी अमेरिका में १३ बस्तियां स्थापित की । यहाँ के मूल निवासी रेड इंडियन को दबा दिया गया ।
अमेरिका जनसँख्या विस्फोट की स्थिति में पहुच चुका था ।
अमेरिका में सामंतवाद अनुपस्थित था , गणतंत्र वादी विचार के उद्भव में इसने प्रमुख भूमिका निभाई ।
अमेरिका में उच्च वर्ग के लोगो को यूरोप की तुलना में कम राजनैतिक व सामजिक अधिकार प्राप्त थे ।
अमेरिकी लोगो की चेतना को जागृत करने में ग्रेट अवेकनिंग जैसे धार्मिक आंदोलनों की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
आतंरिक व बाह्य व्यापार के विकास के कारण मुद्रा अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन मिला ।
१७६० के दशक में अमेरिका व ब्रिटेन के बिच मौलिक हितों में विरोधाभास के कारण मतभेद उभरने लगे ।
इन सभी चीजो ने अमेरिकी क्रान्ति को संभव बनाया ।

No comments: