Thursday, April 16, 2009

अमेरिकी क्रान्ति और ब्रिटेन ....

ब्रिटेन ने अमेरिका पर कड़े आर्थिक नियंत्रण स्थापित किया था ।
कई नौ परिवहन कानूनों के माध्यम से ब्रिटेन ने अमेरिकी वाणिज्यिक व्यापार पर औपनिवेशिक वर्चस्व को थोप दिया ।
तम्बाकू और चावल इन दोनों पर ब्रिटेन का एकाधिकार था ।
१७३२ और १७५० के कानूनों के माध्यम से ताँबा और लोहे को गलाने वाली भट्टियों को बंद करने का आदेश दिया गया ।
ब्रिटेन का मानना था की ब्रिटिश संसद सर्वोच्च है अतः वह अमेरिका के सन्दर्भ में किसी भी प्रकार का कानून बना सकती है ।
कुलीन व भद्रजन आन्दोलन के विरोधी थे ।
स्वतंत्रता के पश्चात् लगभग ८०,००० कुलीनों ने अमेरिका छोड़ दिया ।
मूल निवासी रेड इंडियन इससे अछूते थे ।

No comments: