Sunday, April 5, 2009

आकाशवाणी

भारत में रेडियो प्रसारणों की शुरुआत बॉम्बे और कोल्कता में सन १९२७ में दो निजी ट्रांसमीटरों से हुई। १९३० में इसका राष्ट्रीयकरण हुआ और तब इसका नाम इंडियन ब्राडकास्टिंग कारपोरेशन रखा गया। १९५७ में इसका नाम बदल कर आकाशवाणी रखा गया।
आप कुछ जानते है तो बताइये .... आपका स्वागत है ...

1 comment:

अभिषेक मिश्र said...

अच्छी जानकारी दी आपने.