Thursday, April 16, 2009

अगस्त्य ऋषि .और ..समुद्र पिने की घटना ...

संगम साहित्य से ज्ञात होता है की तमिल देश में वैदिक संस्कृति का स्वागत किया गया ।
दक्षिण में अनेक मन्दिर अगस्त्य ऋषि द्वारा स्थापित किया गया । इन्हे अगस्तेस्वर मन्दिर के नाम से जाना जाता है ।
अगस्त्य ऋग्वेद में मंत्र्द्रश्ता ऋषि है । उनकी पत्नी का नाम लोपामुद्रा मिलता है ।
अगस्त्य ऋषि ने वातापी नामक राक्षस का विनाश किया ।
कहा जाता है की अगस्त्य ऋषि द्वारा समुद्र का पानी पी जाने के कारण ही देवता समुद्र में छिपे असुरों को पराजित कर सके ।
तमिल भाषा और व्याकरण की उत्पति अगस्त्य ने की है ।
कौंडिन्य ऋषि का भी दक्षिण से सम्बन्ध मिलता है ।

No comments: