Sunday, September 11, 2011

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना

गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) के परिवारों की 40-64 वर्ष की आयु वर्ग की विधवाओं के लिए फरवरी, 2009 में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना (आईजीएनडब्ल्यूपीएस) शुरू की गई थी। इस योजना के अंतर्गत उन्हें 200 रुपये प्रति मास की केन्द्रीय सहायता दी जाती है और राज्य सरकारों से अनुरोध किया गया है कि वे कम से कम बराबर राशि का अंशदान अपने स्वयं के संसाधनों से करें। 31.3.2011 की स्थिति के अनुसार आईजीएनडब्ल्यूपीएस के तहत लाभ प्राप्त करने वाली विधवाओं की राज्यवार संख्या अनुबंध में दी गई है।

No comments: