Saturday, April 9, 2011

कोया कमांडों ..

कोया कमांडों जैसे ग्रुप में ज़्यादातर ऐसे युवक शामिल हैं जो नक्सली हिंसा का शिकार हुए हैं जिन लोगों को राज्य के कांकेर स्थित कालेज आफ़ जंगल वारफ़ेयर एंड काउंटर टेरोरिज़्म कांकेर में प्रशिक्षण दिया जाता है.
सुप्रीम कोर्ट में न्यायमूर्ति एस एस निज्जर और न्यायमूर्ति बी सुदर्शन रेड्डी नें छत्तीसगढ़ की सरकार से पूछा है कि आख़िर उसने किस क़ानून के तहत विशेष पुलिस अधिकारियों और कोया कमांडो जैसे हथियारबंद समूहों को खड़ा किया है?
कर्तम सूर्या और किच्चे नंदा कोया कमांडो है.दोनों ही सलवा जुडूम के कार्यकर्ता और विशेष पुलिस अधिकारी के तौर पर काम करते रहे हैं.

No comments: