Wednesday, February 16, 2011

किशनगढ़ शैली

किशनगढ़ का सर्वाधिक महत्वपूर्ण शासक सावंतसिंह था , जिसने किशनगढ़ शैली के विकास में अभूतपूर्व योगदान दिया ।
किशनगढ़ एक छोटी सी रियासत थी , जो अजमेर और आमेर के बिच अवस्थित थी ।
सावंत सिंह का उपनाम नागरीदास था ।
उसने राधा कृष्ण की अराधना के लिए भक्ति संगीत की रचना की ।
किशनगढ़ की सबसे उत्कृष्ट कृति बनी ठानी है ,जिसके चित्रकार निहाल चंद है ।
निहाल चंद को नागरीदास का संरक्षण प्राप्त था ।

No comments: