Monday, November 30, 2009

जापान को पूर्व का ब्रिटेन कहा जाता है.

जापान को पूर्व का ब्रिटेन कहा जाता है.
ईराक में विश्व का ८०%खजूर पैदा होता है .
एल्बुर्ज़ और जैग्रोश पर्वत ईरान में है .
जापान विश्व में सबसे अधिक व्हेल मछली का उत्पादन करता है .
यूरोप की सबसे लम्बी नदी वोल्गा है .
पोंतिक पर्वत तुर्की में अवस्थित है .
पेनैंस पर्वत ब्रिटेन में अवस्थित है .
पिदुरुतालागाला श्रीलंका की सबसे ऊँची चोटी है .
डेन्यूब नदी का उद्गम जर्मनी के ब्लैक फारेस्ट से होता है .

No comments: