Saturday, November 7, 2009

विश्व का पहला गणतंत्र वैशाली ....

वैशाली बिहार प्रान्त के तिरहुत प्रमंडल का एक जिला है.
वैशाली जिला का मुख्यालय हाजीपुर में है। बज्जिका तथा हिन्दी यहाँ की मुख्य भाषा है।
वैशाली जिला भगवान महावीर की जन्म स्थली होने के कारण जैन धर्म के मतावलंबियों के लिये एक पवित्र नगरी है।

विश्‍व को सर्वप्रथम गणतंत्र का ज्ञान करानेवाला स्‍थान वैशाली ही है.
यहीं पर 599 ईसापूर्व में जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का जन्‍म कुंडलपुर ग्राम में हुआ था।
वसाबन सिंह्, बेचन शर्मा, अक्षयवट राय, सीताराम सिंह जैसे स्वतंत्रता सेनानियों ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण हिस्सा लिया.

सम्राट अशोक ने वैशाली में हुए महात्‍मा बुद्ध के अंतिम उपदेश की याद में नगर के समीप कोल्‍हुआ में सिंह स्‍तंभ की स्‍थापना की थी।

2 comments:

शबनम खान said...

Apka blog pada..behad tathyatmak jankariyo se bhara hua ha apka blog...bohot kuch janne smjhne ko milta ha isse...iske liye apki research ki sarahna krti hu....

mark rai said...

thanks...shabnam ji...