Tuesday, September 15, 2009

तमाशा ......

तमाशा महाराष्ट्र की नृत्य नाटिका है ।
इसे विकसित करने का श्रेय वंशीधर भट्ट को जाता है ।
यह शास्त्रीय संगीत तथा नाटक का मिश्रण है ।

छौ झारखंड ,बंगाल व उडीसा के आदिवासियों का युद्ध नृत्य है ।
मूलतः यह पुरुषों का नृत्य है ।

गरबा गुजरात राज्य में स्त्रियों का सबसे प्रचलित नृत्य है ।
यह नवरात्रि के अवसर पर आयोजित किया जाता है ।

1 comment:

Anonymous said...

जानकारी अच्छी है। अनुरोध है कि जानकारी के अलावा अपने लेख भी पोस्ट करें।