Monday, September 7, 2009

लोकनृत्य -बिहू ,रउफ और घुमर

बिहू नृत्य का प्रचलन असम राज्य में है ।
यह वर्ष में तिन बार आयोजित किया जाता है ।
यह कचारी और कछारी जनजातियों में प्रचलित है ।

रउफजम्मू कश्मीर का सबसे प्रसिद्द लोकनृत्य है ।
इसमे ग्रामीण स्त्रियाँ दो पंक्तियों में आमने सामने खड़ी होकर एक दुसरे के गले में अपनी बाहें डालकर नृत्य करती है ।


घुमर राजस्थान में प्रचलित सर्वप्रमुख लोकनृत्य है ।
इसमे केवल स्त्रियाँ भाग लेती है ।
यह नृत्य सामान्यतया होली ,दुर्गापूजा आदि पर होता है ।

No comments: