Friday, April 17, 2009

खून ...

शरीर में रुधिर (रक्त ) के कार्य ....
हिमोग्लोबिन की सहायता से अवशोषित ऑक्सीजन को शरीर के विभिन्न उतकों तक पहुचाता है ।
पोषक पदार्थों , उत्सर्जी पदार्थों ,हारमोंस आदि का परिवहन करता है ।
शरीर के ताप को एक समान बनाए रखता है ।
श्वेत रक्त कणिकाएं जीवाणुओं और विषाणुओं आदि का भक्षण कर रोगों से रक्षा करती है ।
शरीर के किसी भी हिस्से में कट जाने पर रक्त का थक्का जमाने और घाव भरने का कार्य करता है ।
रुधिर शरीर के विभिन्न अंगों में कार्यिक संतुलन बनाए रखने का काम करता है ।

No comments: