Monday, April 13, 2009

भारत में दुनिया के ४० परसेंट बाल विवाह होते है .....

यूनिसेफ की रिपोर्ट के अनुसार .........

* भारत में दुनिया के ४० परसेंट बाल विवाह होते है ।

* ४९ परसेंट लड़कियों का विवाह १८ वर्ष से कम आयु में ही हो जाता है ।

* लिंगभेद और अशिक्षा का ये सबसे बड़ा कारण है ।

* राजस्थान ,बिहार ,मध्य प्रदेश ,उत्तर प्रदेश और प बंगाल में सबसे ख़राब स्थिति है ।

* यूनिसेफ के अनुसार राजस्थान में ८२ परसेंट विवाह १८ साल से पहले ही हो जाते है ।

* १९७८ में संसद द्बारा बाल विवाह निवारण कानून पारित किया गया । इसमे विवाह की आयु लड़कियों के लिए

कम से कम १८ साल और लड़कों के लिए २१ साल निर्धारित किया गया ।

* भारत सरकार ने '' नेशनल प्लान फॉर चिल्ड्रेन २००५'' में २०१० तक बाल विवाह को पुरी तरह ख़त्म करने का

लक्ष्य रखा है ।

No comments: