Sunday, April 5, 2009

किशोर दा की शुरुआत ...

किशोर दा एक ऐसे गायक है जिनके गाने आज पुराने गायकों में सबसे ज्यादा सुने जाते है . एक साधारण शुरुआत से किस तरह शिखर पर चढा जाता है यह किशोर दा से सिखा जा सकता है . किशोर कुमार की शुरुआत एक अभिनेता के रूप में फिल्म शिकारी (1946) से हुई।इस फिल्म में उनके बड़े भाई अशोक कुमार ने प्रमुख भूमिका की थी। उन्हें पहली बार गाने का मौका मिला फिल्म 1948 में बनी फिल्म जिद्दी में। जिसमें उन्होंने देव आनंद के लिए गाना गाया था । यह गाना था'' मरने की दुआएं क्यों मांगू '' , जो काफी हित रहा था लेकिन किशोर दा को वह मुकाम नही मिला जिसके वो हक़ दार थे । किशोर कुमार के। एल। सहगल के ज़बर्दस्त प्रशंसक थे, इसलिए उन्होंने यह गीत उन की शैली में ही गाया । "जिद्दी" की सफलता के बावजूद उन्हें कोई खास काम नही मिला।
951 में फणी मजूमदार द्वारा निर्मित फिल्म 'आंदोलन' में हीरो के रूप में काम किया मगर फिल्म फ्लॉप हो गई। लेकिन 1954 में बिमल राय की 'नौकरी' में एक बेरोजगार युवक की संवेदनशील भूमिका कर अपनी ज़बर्दस्त अभिनय प्रतिभा से परिचित करवाया । उसके बाद का इतिहास हम सब जानते है , जब उन्होंने अभिनय छोड़ गायकी को गंभीरता से लिया ।

No comments: