Friday, April 10, 2009

लता जी ....

  • लता मंगेशकर का जन्म 28 सितम्बर 1929 को इन्दोर में हुआ था. पिता दिनानाथ मंगेशकर प्रशिद्ध शास्त्रीय गायक थे.
  • उन्होने अपना पहला गाना मराठी फिल्म 'किती हसाल' (कितना हसोगे?) में गाया था.यह फ़िल्म १९४२ में आई थी ।
  • लता मंगेशकर को सबसे बडा ब्रेक फिल्म'' महल'' से मिला. उनका गाया "आयेगा आने वाला" काफ़ी हिट हुआ।
  • लता मंगेशकर ने 1980 के बाद से फ़िल्मो मे गाना कम कर दिया और स्टेज शो पर अधिक ध्यान देने लगी.
  • वे हमेशा नंगे पाँव गाना गाती हैं.

1 comment:

जयंत - समर शेष said...

Thanks for the info.

I really liked the one about "singing bare foot"..

~JC